
goli
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar) थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी ससुराल में साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से गोली चला दी। पत्नी तो बाल-बाल बच गई मगर गोली सास ( attack) को जा लगी। गाेली लगते ही आरोपी दामाद साथियो के साथ मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने महिला काे मेरठ रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति का उसकी पत्नी से पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। बुधवार काे वह पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्तों को लेकर अपनी ससुराल पहुंचा जहां उसने फायरिंग कर दी। मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव का एक परिवार मोहल्ला शिवनगर में रहता है। इसी परिवार की युवती की शादी उत्तराखण्ड के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के रहने वाले राहुल नाम के युवक से हुई थी। शादी के समय आरोपी राहुल ने खुद के पास 80 बीघा जमीन होना बताया था। मगर शादी होने के बाद पता चला कि राहुल के पास जमीन नहीं थीय़ इसी काे लेकर राहुल और उसकी पत्नी में विवाद रहने लगा। इसी विवाद के चलते पत्नी नेहा मुजफ्फरनगर के शिव नगर में अपने परिवार में आकर रहने लगी पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। मगर आरोप है कि अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।
इसी को लेकर बुधवार आरोपी पति राहुल अपने कई साथियों के साथ अपनी ससुराल पहुंचा जहां उसने अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी जिससे उसकी पत्नी तो बाल-बाल बच गई मगर आरोपी की सास को गोली जा लगी जिससे वह गोली लगते ही गिर पड़ी वहीं आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। इस दौरान आरोपी की मोटरसाइकिल भी मौके पर ही छूट गई परिजनों द्वारा महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनंजय मिश्रा व थाना नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने पीड़िता से पूछताछ की और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
Updated on:
19 Aug 2020 11:32 pm
Published on:
19 Aug 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
