20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar: पाकिस्‍तान चले जाने की सलाह देने वाले एसपी सिटी का भाजपा विधायक ने समर्थन किया

Highlights भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने किया एसपी सिटी का समर्थन महाराजा सैनी जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर स्‍टूडेंट्स को किया गया पुरस्कृत

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-01-02-15h09m12s022.png

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को महाराजा सैनी जयंती के अवसर पर सैनी समाज ने मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्‍मान किया। समारोह में समाज के हाईस्कूल (Highschool) व इंटरमीडिएट (Intermediate) के टॉपर स्‍टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खतौली (Khatauli) से भाजपा (BJP) विधायक (MLA) विक्रम सैनी और हरियाणा (Haryana) के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Greater Noida: नए साल के पहले दिन बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती, कार सवार बदमाशों ने पीआरवी पर की फायरिंग

हिंसा मामले में चल रही है राजनीति

थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि 20 दिसंबर को हिंसा में पीड़ित तो पुलिस हे। इस मामले में राजनीति चल रही है। पुलिस ने ही कार्रवाई की है। जो भी सरकारी संपत्ति का नुकसान करेगा या पुलिस पर हमला करेगा, उसका ऐसा ही इलाज होगा। मेरठ (Meerut) के एसपी (SP) सिटी द्वार पाकिस्‍तान चले जाने की सलाह देने वाले बयान पर उन्‍होंने मुख्‍तार अब्‍बास नकवी से नाइंतफाकी जाहिर की। विधायक ने कहा कि पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को पवाकिस्‍तान ही चले जाना चाहिए। एसपी सिटी ने सही सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr: काली नदी में कचरे के दलदल में डूबा मासूम, 20 घंटे से चल रहा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन- देखें Video

राजनीतिक दलों पर निशाना साधा

वहीं, हरियाणा से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि पिछड़ा और दलित वर्ग 75 फीसदी हैं। देश के संविधान में जो लिखा था, वह किसी ने छुआ तक नहीं। आर्टिकल 15 और 16 की स्थिति में सभी के हक बराबर थे। आज दलित की भागीदारी 13 परसेंट है। यह व्यवस्था उन लोगों ने की है, जिनके हाथ में राज रहा। उन्‍होंने अपने लोगों को ही बढ़ावा दिया। बाकी यह कमजोर तबका तो गुलाम बनकर ही जी रहा है। इसके लिए उनकी पार्टी कार्य कर रही है। उनकी पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ने जा रही है। वहां वह चार पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।