
मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को महाराजा सैनी जयंती के अवसर पर सैनी समाज ने मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान किया। समारोह में समाज के हाईस्कूल (Highschool) व इंटरमीडिएट (Intermediate) के टॉपर स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खतौली (Khatauli) से भाजपा (BJP) विधायक (MLA) विक्रम सैनी और हरियाणा (Haryana) के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी मौजूद रहे।
हिंसा मामले में चल रही है राजनीति
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि 20 दिसंबर को हिंसा में पीड़ित तो पुलिस हे। इस मामले में राजनीति चल रही है। पुलिस ने ही कार्रवाई की है। जो भी सरकारी संपत्ति का नुकसान करेगा या पुलिस पर हमला करेगा, उसका ऐसा ही इलाज होगा। मेरठ (Meerut) के एसपी (SP) सिटी द्वार पाकिस्तान चले जाने की सलाह देने वाले बयान पर उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी से नाइंतफाकी जाहिर की। विधायक ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को पवाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। एसपी सिटी ने सही सलाह दी थी।
राजनीतिक दलों पर निशाना साधा
वहीं, हरियाणा से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि पिछड़ा और दलित वर्ग 75 फीसदी हैं। देश के संविधान में जो लिखा था, वह किसी ने छुआ तक नहीं। आर्टिकल 15 और 16 की स्थिति में सभी के हक बराबर थे। आज दलित की भागीदारी 13 परसेंट है। यह व्यवस्था उन लोगों ने की है, जिनके हाथ में राज रहा। उन्होंने अपने लोगों को ही बढ़ावा दिया। बाकी यह कमजोर तबका तो गुलाम बनकर ही जी रहा है। इसके लिए उनकी पार्टी कार्य कर रही है। उनकी पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ने जा रही है। वहां वह चार पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
Updated on:
02 Jan 2020 03:39 pm
Published on:
02 Jan 2020 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
