15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले शिक्षक को उठाया धरने से तो केंद्रीय मंत्री ने दी योगी सरकार को यह नसीहत

Highlights . कलेक्ट्रेट में दे रहे थे मास्टर विजय सिंह धरना . 1500 से 2000 तक ले रहे रुपये . दलालों से किए दस्तावेज बरामद  

less than 1 minute read
Google source verification
bal_1.png

मुजफ्फरनगर. कलेक्ट्रेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह को जिला प्रशासन ने जबरन धरने से उठा दिया। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ये पिछले 23 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है।

यह भी पढ़ें: स्कूल में होने वाली हैं बंपर छुट्टियां, बच्चों की हो जाएगी 'बल्ले-बल्ले'

जनपद प्रभारी मंत्री चेतन चौहान गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। मीडिया की तरफ से मास्टर विजय सिंह को जबरन धरने से उठाने का मामला उठाया गया। लेकिन मंत्री चेतन चौहान ने इधर-उधर की बात करने लगे। उसी दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मोर्चा संभाल लिया। केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में विजय सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि आज तक उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा। शांतिपूर्वक ढंग से धरने पर बैठे थेे। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें धरने से उठाया जाना ठीक नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कम से कम पहले प्रशासन को उनसे बातचीत करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसमें यूपी सरकार की भी कमी है। मंत्री चेतन चौहान ने मास्टर विजय सिंह को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि जनपद शामली के गांव चोरा निवासी मास्टर विजय सिंह गांव में दबंग लोगों के खिलाफ 3000 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए साढे 23 सालों से जिला कलेक्ट्रेट पर धरनारत थे। जिन्हें जिलाधिकारी ने जबरन धरने से उठाया था। 23 साल से लगातार धरने देने पर उनका नाम भारत के गिनीज बुक ऑफ़ विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले शिक्षक को उठाया