15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कंपनी हुई 43 लाख रुपये लेकर गायब, सड़क पर उतरकर इन्होंने कर दिया बड़ा ऐलान

Highlights . नगरपालिका परिषद के आधीन काम कर रहे थे कर्मचारी . कंपनी ने नहीं दिया वेतन. कर्मचारियों ने दिया धरना

less than 1 minute read
Google source verification
safaei.png

मुजफ्फरनगर. नगरपालिका परिषद के साथ अनुबंध के आधीन काम करने वाली प्राइवेट कम्पनी से तीन माह का वेतन न मिलने की वजह से सैंकड़ो सफाई कर्मचारी सड़कों पर आ गए है। शनिवार को कर्मचारियों ने शिवचौक पर धरना दिया। जिनमे महिला सफाईकर्मी भी शामिल रही। जाम की जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 43 लाख रुपये वेतन लेकर कंपनी लापता हो चुकी है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि गुडगांव की एक कंपनी को कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया है। कंपनी की तरफ से शहर की साफ-सफाई कार्य के लिए करीब 300 महिला पुरुष सफाई कर्मचारियों को नौकरी पर रखा हुआ है। इन कर्मचारियों ने लगभग तीन माह तक कार्य किया। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी की तरफ से घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से शुल्क वसूल लिया है। उसके बाद कंपनी अपना कामकाज समेटकर भाग गयी है। लेकिन किसी भी कर्मचारी को कंपनी की तरफ से वेतन नहीं दिया गया।