
फिर मुठभेड़ से थर्राया उत्तर प्रदेश का यह शहर, 4 लुटेरों का हुआ ये हाल
मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन ऑल आउट के मुजफ्फरनगर एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के एनकाउंटर से थर्रा उठा। यहां गश्त के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार कुछ लोगों को रुकने का इशारा किया तो इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को चारों ओर से घेराबंदी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास से दो तमंचे, कारतूस, चाकू के अलावा चोरी की मोटरसाइकिल सहित 8400 रुपये की नगदी बरामद की है । गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को जेल भेज दिया।
दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र के लक्सर मार्ग का है। यहां पर बाइक सवार बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस दौरान गस्त कर रही पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायर कर फरार होने लगे । इसके बाद पुलिस ने चारों और से घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पकड़े गए लुटेरे दीपक सोनू मोहन और दिलीप शातिर लुटेरे हैं। इन लोगों पर आरोप है कि अब तक ये लोग कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बताया की चारों लुटेरों के पास से चोरी की बाइक और 8400 रुपए नगद के अलावा 315 और 12 बोर के दो तमंचे और कारतूस के खोखे व जिंदा कारतूस के अलावा चाकू भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों लुटेरों को जेल भेज दिया।
Published on:
04 Aug 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
