
RSS की तर्ज पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा संगठन बनाने पर भड़के भाजपा के फायर ब्रांड विधायक ने कह दी ये बड़ी बात
मुजफ्फरनगर. अपने विवादित बयानों और उग्र तेवर को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत साेम ने इस बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के युवा संगठन को लेकर जमकर आग उगली है। संगीत साेम ने कहा है कि उनके पास तो वैसे ही बहुत फौज है और बनाकर क्या हुड़दंग करेंगे। आरएसएस जैसी संस्था उनकी सात पीढ़ी भी पैदा हो जाएं, तब भी नहीं बना सकती। हिंदुस्तान में आरएसएस का काम देखें और ऐसा काम करें तो शायद उन्हें सद्बुद्धि आए। बता दें कि विश्व स्तरीय इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने देशभर में मुस्लिम युवाओं का एक बड़ा संगठन बनाने की तैयारी शुरू की है। इस कोशिश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर स्वयंसेवक तैयार करने के रूप में देखा जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में एक कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे सरधना से भाजपा विधायक संगीत साेम ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के युवा संगठन को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने कहा कि युवाओं को ट्रेनिग देकर आरएसएस जैसी फौज तैयार करने के लिए उनकी सात पीढ़ियां भी नहीं बना सकती। संगीत साेम ने कहा कि उनके पास तो वैसे ही बहुत फौज है और बनाकर क्या हुड़दंग करेंगे। उन्हें देश में आरएसएस का काम देखना चाहिए और आरएसएस जैसा काम करना चाहिए। इस मौके पर संगीत सोम ने सरकार के विकास कार्यों का भी जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि सवा साल में कांवड़ हाउस लगभग बनकर तैयार हो चुका है। पहली बार आपने देखा होगा कि रास्ते में हर 400 मीटर पर हम लोगों ने परमानेंट पानी की व्यवस्था की है। बिजली की भी व्यवस्था बहुत अच्छी है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 2019 में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है तो भोले का नाम लेकर मुजफ्फरनगर से शुरुआत करते हैं।
जानिये क्या है जमीयत यूथ क्लब
बता दें कि जमीयत यूथ क्लब के नाम से बने संगठन के विस्तार के पहले फेज में पांच राज्यों से 16 जिलों के मुस्लिम युवाओं को खास ट्रेनिंग दी गई है। संगठन का दावा है कि ये सभी मुस्लिम युवा समाज के लिए तमाम तरीकों से सकारात्मक दिशा में काम करेंगे। संगठन के प्लान के मुताबिक हर साल साढ़े बारह लाख युवाओं को जोड़कर 2028 तक देश के सौ जिलों में से सवा करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए भारत स्काउट एवं गाइड से सहयोग भी लिया जा रहा है। इस संबंध में हाल ही में सबसे बड़े इस्लामिक केंद्र देवबंद में पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने पश्चिमी यूपी, हरियाणा और गुजरात समेत अलग-अलग प्रदेशों के 100 युवाओं के एक जत्थे का प्रदर्शन कर अपने इरादे स्पष्ट किए हैं। संगठन का कहना है कि आने वाले वक्त में युवाओं के इस संगठन के जरिए आम लोगों के हित और सुरक्षा की दृष्टि से काम किया जाएगा। इस योजना के तहत अगले छह महीने में दस हजार युवाओं को जमीयत यूथ क्लब से जोड़कर राष्ट्र और मानव सेवा करने के लिए तैयार किया जाएगा।
Published on:
04 Aug 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
