
police
सहारनपुर। साधारण चेकिंग के दौरान चरथावल पुलिस ने शिफ्ट डिजायर कार से 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस को देखकर कार चला रहा युवक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने इसी कार में सवार न्यामूं के रहने वाले नाजिम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
प्रथम दृष्टया यही बताया गया है कि यह रकम सऊदी अरब से भारत भेजी गई थी। आयकर विभाग की टीम भी अब इस पूरे मामले की जांच में लग गई है। घटना शनिवार की है चरथावल थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रुपए की नगदी लाई जा रही है।
इस सूचना पर पुलिस ने कार को रुकवा कर चेक किया तो कार में रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था। इसमें 75 लाख रुपए कैश था। पुलिस ने इस बैग को अपने कब्जे में ले लिया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। कार में सवार दो युवकों में से एक पुलिस को देखकर फरार हो गया लेकिन पुलिस ने न्यामू के रहने वाले नाजिम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि है पैसा कहां से आया था। हिरासत में लिए गए नाजिम ने यही बताया है कि रकम सऊदी अरब से भारत भेजी गई थी। आयकर विभाग की टीम को यह आशंका है कि यह रुपया वायदा कारोबार से जुड़ा हो सकता है पुलिस अब इस रकम से जुड़े सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
Published on:
02 Feb 2020 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
