13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुज़फ्फरनगर में पुलिस बदमाशों के बीच चली गोलियां

जब पुलिस ने आरोपी को घेरा तो उसने पुलिस पार्टी पर ही फायर कर दिया

2 min read
Google source verification

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आरोपी गोकशों को गोली लगी है। इन्हें घायल हालत में उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है।

नई मंडी पुलिस बागोवाली क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक जंगल में कुछ लोग गोवंश को काटने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां जिंदा गौवंश को रस्सों में बांधने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने इन्हें ललकारते हुए सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन इन्होंने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई जिसमें इन दोनों को गोली लग गई। दोनों को घायल हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है। दोनों ने अपने नाम सहजान पुत्र जीशान और आरिफ पुत्र मुबारिक निवासी जबरदस्त थाना गंगनहर कोतवाली रुड़की के रहने वाले बताएं हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश में आकर गोकशी कर रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने जिंदा गोवंश बरामद कर लिया है। कुछ रस्से से और कटान के हथियार भी इनके कब्जे से मिले हैं। पुलिस अब इनसे ये पूछताछ कर रही है इनके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। किस-किस तरह से ये लोग तस्करी करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि सभी थाना प्रभारी को कड़े निर्देश हैं अगर उनके क्षेत्र में कहीं भी गोकशी होती हुई दिखाई दी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में गोकशों के खिलाफ मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई की गई है। कई को गुंडा एक्ट में भी निरुद्ध किया गया है। इनके अलावा उन पर रासुका भी लगाई गई है।गोकशी के मामलों में वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए पूरे सबूतों के साथ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा रही हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके और उनका आरोप सिद्ध हो सके।