
ADG Prashant
मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar Police ने दराेगा की हत्या कर पुलिस कस्टडी से फरार हुए एक लाख के इनामी राेहित उर्फ सांडू व इसके साथी राकेश यादव काे मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ मंगलवार तड़के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां NH-58 स्थित गांधी नगर पुलिस चौकी पर रात में मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) चेकिंग कर रही थी। एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने जोनल चेकिंग के आदेश दिए थे। खुद एडीजी भी जोनल चेकिंग पर मुजफ्फरनगर की लोकेशन पर थे।
इस बीच गांधी नगर पुलिस चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ NH-58 पर चेकिंग कर रहे थे। बकाैल पुलिस, बाइक सवार दो बदमाश जैसे ही वहां से निकले तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया। इसके बावजूद इन बदमाशाें ने रुकने के बजाय मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशाें की गाेली लगने से गांधी नगर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार घायल हाे गए। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के सिपाही विनीत कपासिया काे भी गाेली लगी। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल और एडीजी जोन प्रशांत कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लाख का इनामी बदमाश रोहित उर्फ सांडू निवासी गांव जोहरा थाना मंसूरपुर और 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश यादव निवासी फैजाबाद भी गाेली लगने से घायल हो गए। पुलिस इन दाेनाें काे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां इन्हें मृत घाेषित कर दिया गया। बदमाशों के कब्जे से प्रतिबंधित बाेर .99 MM और .22 बाेर की पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जानिए कैसे फरार हुआ था सांडू
आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ सांडू को 2 जुलाई 2019 को मुजफ्फरनगर में पेशी पर लाया गया था। पेशी से वापस लौटते समय मिर्जापुर पुलिस इन्हें लेकर थाना जानसठ क्षेत्र के गांव सलारपुर के निकट पहुंची। वहां एक होटल पर खाना खाते वक्त रोहित उर्फ सांडू के साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वे रोहित को पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गए। इस हमले में मिर्जापुर के दरोगा दुर्ग विजय सिंह की माैत हाे गई थी। जरायम की दुनिया में यह चर्चाएं थी कि रोहित उर्फ सांडू को जनपद में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कस्टडी से छुड़ाया गया था।
Updated on:
16 Jul 2019 10:18 am
Published on:
16 Jul 2019 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
