24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के सामने थी डिस्टीलरी, देखकर कार में ही बनाली चलती फिरती शराब फैक्ट्री

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर कस्बे की घटना मंसूरपुर के रहने वाले युवक का कारनामा चलती कार में बनाता था शराब

less than 1 minute read
Google source verification
car.jpg

car

मुजफ्फरनगर ( muzaffarnaar news ) साधारण चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चलती फिरती शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो चलती कार में शराब बनाया करता था। इसकी कार से यूरिया खाद और शराब बनाने के उपकरण समेत करीब 100 लीटर कच्ची शराब और इतनी ही संख्या में खाली पव्वे और बड़ी मात्रा में ढक्कन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सस्ता हो गया गेहूं, गिर गए दाम

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम सोनू उर्फ मनोज है जो मंसूरपुर का रहने वाला है। मंसूरपुर में डिस्टलरी ( distillery ) है और आशंका जताई जा रही है कि डिस्टलरी को देखकर ही पकड़े गए युवक के दिमाग में शराब बनाने की खुराफात आई होगी। यह रेक्टिफाइड शराब बनाता था और उसे पव्वों और बोतलों में भरकर ठेकों पर सप्लाई किया करता था। गाड़ी को रोककर यह कहीं भी शराब बनाना शुरू कर देता था और फिर उन्हें खाली बोतलों में भरकर उनकी पैकिंग किया करता था। इसकी गाड़ी से एक पैकिंग मशीन भी मिली है। नकली शराब की चलती फिरती फैक्ट्री को देखने के बाद पुलिस के आला अफसर भी हैरान हैं। मुजफ्फरनगर में यह पहला मामला है जब चलती फिरती शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है।

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग