7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagin: फिल्मी लगती है ये कहानी, बदला लेने के लिए पीछे पड़ी नागिन ने चार बार डसा, सपेरे को भी नहीं छोड़ा

Nagin : नागिन पांच दिन से गांव के युवक के पीछे पड़ी हैं और चार बार हमला कर चुकी है। परिवार वालों ने नागिन को पकड़ने के लिए सपेरा बुलाया तो नागिन ने उसे भी डस लिया।

2 min read
Google source verification
Nagin

फाइल फोटो

Nagin : यूपी के सहारनपुर में नागिन के बदले की एक अनोखी घटना सामने आई है। अभी तक आपने ऐसे किस्से फिल्मी कहानियों में सुने होंगे लेकिन सहारनपुर की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां बदला लेने के लिए नागिन एक युवक के पीछे पड़ गई इसने पांच दिन में चार बार युवक पर हमला किया। परेशान होकर युवक के परिवार वालों ने नागिन को पकड़ने लिए सपेरे को बुलाया तो नागिन ने उसे भी नहीं छोड़ा और सपेरे को भी डस लिया। गांव के हर घर में इस घटना को लेकर चर्चा हाे रही है लेकिन इस घटना की अभी तक अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। अब इस गांव के अन्य लोग भी खेतों में जाने से डर रहे हैं।

सपेरा बोला, बदला लेने के लिए ऐसा करती है नागिन

ये घटना सहारनपुर के बड़गाव थाना क्षेत्र की है। इस क्षेत्र के गांव चिराऊ के रहने वाले चरण सिंह के अनुसार पिछले करीब छह दिन से एक नागिन उनके बेटे गौरव के पीछे पड़ी हुई है। एक दिन नागिन घर तक आ गई। खेत में नागिन उनके बेटे गौरव को तीन बार डस चुकी है। इस नागिन के डर से परिवार वालों ने सपेरे को बुलाया तो उसने नागिन के पकड़ लिया और बताया कि ये नागिन है। नागिन अगर बार-बार एक ही आदमी को टारगेट कर रही है तो ये उसका बदला हो सकता है। नागिन किस बात का बदला ले रही है इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। गौरव के पिता के अनुसार सपेरा नागिन को पकड़कर गांव से दूर हिंडन नदी के पास ले गया और जब उसे वहां छोड़ने लगा तो नागिन ने सपेरे को भी डस लिया।

चर्चा का विषय बनी हुई है ये घटना

गौरव के परिजनों के अनुसार मंगलवार को गौरव पानी चलाने के लिए खेत पर गया था। वहां पर फिर से नागिन आ गई। नागिन ने गौरव पर हमला कर दिया और उसे डस लिया। परिजन आनन-फानन में गौरव को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। इसके बाद झाड़-फूंक भी कराई। गौरव की जान बच गई लेकिन परिवार डर गया। वजह भी थी, परिवार वालों के अनुसार नागिन बार-बार हमला कर रही थी। नागिन से बचने के लिए परिवार वालों ने सपेरे को बुलाया और नागिन को पकड़वाया। सपेरे ने भले ही नागिन को पकड़ लिया हो लेकिन परिवार अभी भी दहशत में है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में चर्चा है लेकिन अधिकारिक रूप से इस घटना की कोई पुष्टि नहीं है। बड़गांव थाने भी में भी ऐसे किसी मामले की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: कार्तिक माह की तैयारियों में जुटी पुलिस, भैंसा दौड़ कराने वालों को चेताया, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग