
सरेआम किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश से इस शहर में मचा हड़कंप
शामली: कैराना में सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने जा रही एक किशोरी को कार सवार युवकों ने सरेशाम अगवा कर लिया। आरोप है कि अपहर्ताओं ने चलती गाड़ी में किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। जब आरोपी बाईपास रोड से जा रहे थे कि तभी किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने पीछा कर उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवकों के साथ भी मारपीट कर दी। किशोरी के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। देर रात तक कोतवाली पर तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।
शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कस्बे के एक मोहल्ला निवासी किशोरी खुरगान रोड स्थित सिलाई सेंटर पर सिलाई सीखने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुछ युवक गाड़ी में सवार होकर वहां आकर थमे और चारों ओर से उसे घेरकर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपने साथ लेकर चल दिए। आरोप है कि अपहर्ताओं ने चलती कार में किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। उधर, जब आरोपी किशोरी को अपहृत करके बाईपास हसन स्टील फैक्ट्री की ओर मुड़े, तो किशोरी ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
किशोरी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों व अखाड़े में पहलवानी करने वाले युवकों को कुछ दाल में काला लगा, तो वह तुरंत कार के पीछे दौड़े और उसे किसी प्रकार रोक लिया। इस दौरान आरोपियों के साथी भी दूसरी कार से वहां पहुंच गए और उन्होंने किशोरी को छुड़ाने का प्रयास कर रहे युवकों के साथ मारपीट कर दी। लेकिन, युवकों ने साहस का परिचय देते हुए युवकों के चंगुल से किशोरी को छुड़ा लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। बाद में युवक किशोरी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। वहीं, किशोरी के परिजन भी सूचना पर कोतवाली पहुंच गए। एक आरोपी किशोरी के मोहल्ले का ही बताया जा रहा है। देर रात तक किशोरी की मां कोतवाली में तहरीर देने की तैयारी कर रही थी। उधर, कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Oct 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
