
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना
Pahalgam Attack : पहलगांव अटैक के बाद सिर्फ सेना ही नहीं देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। मैट्रों स्टेशन से लेकर भारतीय रेलवे ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। अभी तक रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान आरपीएफ कर्मी राइफल रखते थे लेकिन अब इन्हे पिस्टल दे दिए गए हैं।
आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा एजेंसी के जवान रेलवे स्टेशन पर गश्त करते हैं। इस दौरान इनकी जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा की होती है। अभी तक ये सुरक्षाकर्मी राइफल या फिर गैर हथियार के गश्त करते थे लेकिन अब इन्हे भी पिस्टल के पास गश्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अतिरिक्त सावधानी बरतने के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो सुरक्षाकर्मियों को उस पर तुरंत एक्शन करने के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के साथ-साथ चलती ट्रेनों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल छुट्टियों पर पर ब्रेक लगाने के साथ-साथ गश्त बढ़ा दी गई है। रात में निगरानी तेज कर दी गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और करड़ी करने के लिए सर्विलांस पर भी ड्यूटियां बढ़ाई गई हैं। मुजफ्फरनगर आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि ऊपर से निगरानी बढ़ाने के निर्देश हैं। निर्देशों के अनुपालन में पिस्टल से गश्त कराई जा रही है। निगरानी भी तेज कर दी गई है।
Updated on:
25 Apr 2025 10:33 pm
Published on:
25 Apr 2025 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
