मुज़फ्फरनगर. जैन मुनि नयन सागर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है ।जैन मुनि और एक युवती की वीडियो वायरल के बाद युवती के गायब होने पर 28 जुलाई का बहादराबाद थाने में दर्ज हुए युवती के अपहरण के मामले में मुनि के प्रति समाज में रोष पनप रहा है । इस मामले को लेकर मंगलवार को जैन समाज की दिल्ली में एक बैठक हुई, जिसके बाद समाज ने चंडीगढ़ जाने का निर्णय लिया है । इस निर्णय के तहत बुधवार सुबह जैन समाज के सैकड़ों लोग नयन सागर से इस मामले में स्पष्टिकरण लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए है । दिल्ली सहित आसपास के जनपदों से भी जैन समाज के लोग चंडीगढ़ जा रहे हैं, क्योंकि चंडीगढ़ में ही मुनि नयन सागर का प्रवास चल रहा है।