
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर पलायन का मामला सामने आया है। जिसमें बुढ़ाना कस्बा निवासी कश्यप समाज के लोगों ने अपने घरों पर पलायन के बैनर लगाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आरोप है कि कुछ दबंग लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनके घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। समाज के छह परिवारों ने पलायन की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कस्बे के मोहल्ला निवासी कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग उनके परिवार की महिलाओं महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते वह परेशान हो चुके हैं और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप है कि दबंग आए दिन उनके घर पर आकर गाली गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी भी दी है।
जिसके बाद मंगलवार को कश्यप समाज के छह परिवारों ने अपने घरों पर पलायन के पोस्टर लगाकर पुलिस से दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मामले की तहरीर थाने में दी है। इस मामले में थाना प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। उसके आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
Published on:
17 Nov 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
