
मुजफ्फरनगर. थाना भौरा कला क्षेत्र के कस्बा सिसौली में जहरीली शराब पीने से हुई 2 लोगों की मौत से जहां गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, कस्बा सिसौली एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। कस्बे में आए एक मृतक के शव के बाद गांव में कोहराम मच गया, जिसे सांत्वना देने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। वहीं, कुछ ही देर बाद सपा नेता और पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप भी गांव में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
यह भी पढ़ें- J&K से धारा 370 हटने पर हिन्दूवादी नेता बोले, आज गांधीवाद की हुई हार और गोडसेवाद की जीत, देखें वीडियो
दरअसल, मामला जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली का है। जहां 2 दिन पहले तीन युवकों ने शराब के ठेके से शराब लाकर सेवन किया था, जिससे बृजेश की अगले दिन सुबह पेट में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस ने दो हालत गंभीर होने पर शामली चिकित्सालय ले गए थे। उसके बाद ज्यादा हालत खराब होने के बाद शामली चिकित्सालय के डॉक्टरों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया था, जिसमें से नीरज की भी मौत हो गई।
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नीरज की लाश को लेकर धरने पर बैठ गए। आबकारी विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद बुढाना एसडीएम दीपक कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना चाहा पर ग्रामीणों ने बुढाना एसडीम की एक नहीं सुनी उसके बाद राजनीति का जमावड़ा शुरू हो गया पहले राष्ट्रीय लोक दल के नेता योगराज सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जहरीली शराब बेचने वालों पर सख्त लहजे से शिकंजा कसने की बात कही यही नहीं आबकारी विभाग के खिलाफ भी योगराज सिंह का गुस्सा जमकर फूटा और जहरीली शराब पीने से जिन दो लोगों की मौत हुई है इसमें जो भी दोषी पाया जाता है सरकार से उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं, स्थानीय विधायक उमेश मलिक का कहना है कि कस्बे में जहरीली शराब के सेवन से दो मजदूरों की मौत हो गई है। उसकी जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही मजदूर की बेटी की सामूहिक विवाह में भी 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वहीं, समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री के दर्जा प्राप्त सुधाकर कश्यप देवी कस्बा सिसौली में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही।
Published on:
06 Aug 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
