
मुज़फ्फरनगर में गन्ने की खेत में जिंदा कुत्तों को निगल गया अजगर
मुज़फ्फरनगर. कस्बा भोकरहेड़ी के जंगलों में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत मे काम कर रहे किसानों को कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी़ । उसके बाद किसान ने जब उसके करीब जाकर देखा तो एक विशालकाय अजगर उन्हें कुत्ते को अपनी जबड़े में ले रखा था और उसे निकल रहा था। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद इस अजगर को बोरे में बंद कर हस्तिनापुर अभ्यारण क्षेत्र में ले गए। खेती किसानी के इस मौसम में खेतों में अजगर के मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के जंगल का है। यहां मंगलवार को गन्ने के खेत में काम कर रहे लोगों को अचानक एक कुत्ते की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। यहां गन्ने के खेत में लगभग 20 फीट लंबा विशालकाय अजगर इलाके के किसानों के लिए किसी खतरे से कम नहीं था। दरअसल, किसानों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी खेतों में साथ होते हैं। ऐसे में यह बच्चों के लिए भी कतरे की घंटी है। लिहाजा, अजगर के खेत में होने की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद अजगर के निकलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद कुछ समय बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर ले गए। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने अजगर को हस्तिनापुर क्षेत्र के शुक्रताल के खादर में छोड़ दिया। मगर भोकरहेडी के किसानों में अजगर के निकलने के बाद अब भी दहशत बरकरार है। लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे।
Published on:
31 Jul 2018 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
