
VIDEO: गब्बर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। सीएम योगी के निर्देश के बाद एख बार फिर यूपी पुलिस सक्रिय हो गई है। वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस भ अपराधियों की धर पकड़ में लग गई है। शुक्रवार को भी पुलिस ने इनामी बदमाश गब्बर को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गब्बर के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब नई मंडी पुलिस द्वारा क्षेत्र के पचेन्डा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाईक पर आए दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने बाईक को दौड़ा दिया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहजाद उर्फ गब्बर निवासी खालापार थाना शहर कोतवाली बताया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गब्बर पर पच्चीस हजार रूपये का इनाम घोषित है। बदमाश गब्बर के खिलाफ कई थानों में लूट, हत्या, डकैती व गेंगस्टर जैसे दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में कांबिंग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हालाकि पुलिस ने फरार बदमाश की पहचान कर ली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है पुलिस फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Published on:
29 Jun 2019 10:25 am

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
