19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस को बताया क्यों किया ऐसा

Rakesh Tikait: टिकैत परिवार को धमकी देने वाले इस शख्स ने जस्ट डायल से जाकर गौरव टिकैत का नंबर हासिल किया था।

2 min read
Google source verification
rakeds.jpg

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (बायें), किसान नेता राकेश टिकैत(दायें)

किसान नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर के भौरा कलां थाना की पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से आरोपी को पकड़ा है।

शराब पीकर दी थी धमकी
मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से बताया गया है कि गौरव टिकैत को धमकी देने के आरोपी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसने जस्ट डायल से गौरव का मोबाइल नंबर हासिल किया था। शुरुआती जांच में आरोपी ने बताया है कि शराब के नशे में उसने गौरव टिकैत को कॉल करके धमकी दी थी।

राकेश टिकैत के भतीजे गौरव टिकैत (चश्मे में), जिनके नंबर पर धमकीभरा कॉल आया था IMAGE CREDIT:


लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
भोरा कलां के एसएचओ अक्षय शर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम विशाल है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी तक की पूछताछ में लग रहा है कि वो किसी बात को उसने ज्यादा शराब पीने के बाद ये हरकत की है।

अक्षय शर्मा ने बताया गौरव टिकैत से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उस नंबर का लोकेशन जानने की कोशिश कि जिससे कॉल आई थी। फोन करने वाले की लोकेशन का पता दिल्ली के नजफगढ़ में चला तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने वहां जाकर विशाल को गिरफ्तार कर लिया।

कॉल आने के बाद टिकैत परिवार की ओर से केंद्र सरकार को लिखी गई चिट्ठी IMAGE CREDIT:


गौरव के नंबर पर 3 बार की गई थी कॉल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल नंबर पर बीते गुरुवार को धमकी भरी 3 कॉल आई थीं। जिसमें उनको, उनके पिता नरेश टिकैत और चाचा राकेश टिकैत को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: अतीक ने क्यों कहा था- MP-MLA रहा, अल्लाह ने मेरी लाठी में भी ताकत दी, बस एक कमी महसूस होती है

कॉल करने के बाद इस शख्स ने टिकैत परिवार को किसान आंदोलन से अलग नहीं होने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था। इसके बाद भौराकलां थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। टिकैत परिवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।