
मुजफ्फरनगर. थाना भौरां कलां पुलिस की ओर से एक शख्स को गिरफ्तार करने के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी टी शर्ट पर लिखा था 'सही पकड़े हैं'। इसी वजह से अब दो पुलिसकर्मियों के बीच खड़े इस युवक की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल होने लगा है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा शराब माफियाओं और जुआरियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते थाना भौरां कलां पुलिस ने कस्बा सिसौली से सूरज पुत्र देवेंद्र को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार सूरज अपने ही मकान में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था। इस गुडवर्क पर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने इस युवक की मीडियाकर्मियों के सामने फोटो कराई तो साथ में पुलिसकर्मी भी आ गए। दोनों पुलिसकर्मियों के बीच में खड़े इस युवक की टी-शर्ट पर साफ शब्दों में लिखा है कि सही पकड़े हैं। अब यही फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Published on:
28 Oct 2019 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
