8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: डेढ़ माह तक अपनी प्रेमिका को खोजता रहा प्रेमी, सच्चाई सामने आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन

डेढ़ माह पहले लापता हो गई थी युवती बाप ने अपने बेटे के साथ मिलकर कर दी बेटी की हत्या नशीली गोलियां खिलाकर युवती को फेंका गंग नहर में

2 min read
Google source verification
police

डेढ़ माह तक अपनी प्रेमिका को खोजता रहा प्रेमी, सच्चाई सामने आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन

मुजफ्फरनगर. थाना छपार क्षेत्र के परेई गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। इज्जत की खातिर एक बाप ने बेटे और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को नशीली गोलियां खिलाकर जिंदा गंग नहर में फेंक दिया। प्रेमी ने डेढ़ माह बाद युवती के पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों में हार के बाद भी कांग्रेस के इस उम्मीदवार ने निभाया अनोखा वादा

जानकारी के अनुसार, परेई गांव निवासी वीरपाल की बेटी का गांव के ही अर्जुन से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। युवती के परिजनों ने इसका विरोध किया। लेकिन वह नहीं मानी। करीब डेढ़ माह पहले युवती अचानक गायब हो गई। प्रेमी अर्जुन ने युवती को तलाशना शुरू कर दिया। उसने थाना छपार में 3 जून 2019 को युवती के पिता के खिलाफ अपनी प्रेमिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पिता से पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें: Video: ईद की नमाज के बाद आजम खान ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पिता वीरपाल ने बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वीरपाल ने गांव के ही अमित उर्फ कालू की कार 23 अप्रैल 2019 को किराए पर ली। आरोप है कि वीरपाल ने अपनी बेटी को नशे की गोलियां खिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। पूरे मामले में वीरपाल के बेटे ने भी उनका साथ दिया। आरोप है कि इन्होंने नया गांव के निकट पुलिया पर पहुंच गए और बेहोशी की हालत में उन्होंने युवती को गंग नहर में फेंक दिया। एसपी सिटी ने बताया कि कार ड्राइवर अमित उर्फ कालू और युवती के पिता वीरपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों की ठगी करने वाले अभिनव मित्तल और उसकी पत्नी को पुलिस ने कराई यह मौज, 6 पुलिसकर्मी हो गए सस्पेंड


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग