
मुजफ्फरनगर। देश में कोविड़ 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए लॉकडाउन जारी है। दुकानें बंद होने के बाद जनपद में नकली व अवैध शराब की तस्करी जारी है। शिकायत मिलने पर शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने नशा विरोधी अभियान की शुरुआत की। जिसके चलते जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी, नकली और कच्ची जहरीली शराब बरामद की है। एसएसपी का कहना है कि लॉकडाउन में एक तरफ जहां मिलावटी, नकली शराब को लेकर अभियान चलाया हुआ है। वहीं, शराब की दुकानों के स्टॉक की भी जांच की जाएगी।
कार से लाखों की कीमत का गांजा बरामद कर दो तस्कारों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी नशीले पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है। थाना तितावी पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने के आरोप में एक तस्कर को दबोचा है। उसके पास से भारी मात्रा में मिलावटी शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद है। इसकी आड़ में अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। दरअसल, जनपद में शराब के ठेकों से भी स्टॉक गायब है। उधर, नशीले पदार्थो की तस्करी में इजाफा हुआ है। बढ़ती शराब की तस्करी को देखते हुए पुलिस की तरफ से यह अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिल रही है। अवैध नकली व मिलावटी शराब के साथ पुलिस द्वारा तस्कर दबोचे जा रहे हैं।
थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सखावत के पास पुलिस चौकी के चौराहे पर चेकिंग के दौरान करीब 8 लाख रुपये का गांजा बरामद किया। पुलिस ने रिजवान को पकड़ा। यह पहले भी नशीले पद्धार्थों की तस्करी में 5 साल जेल में रह चुका है। वहीं, राममेहर उर्फ काला भी एक साल अवैध शराब की तस्करी में जेल रह चुका हैं। थाना तितावी क्षेत्र के गांव लाडवा में नकली शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को दबोचा है। इसके कब्जे से भारी मात्रा में मिलावटी शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इसमें मुख्य आरोपी फरार हो गया है जबकि हरदीप नाम के एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
02 May 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
