21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो में देखिए छात्राओं और महिलाओं को कैसे जागरूक कर रही यूपी पुलिस

मुजफ्फरनगर पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं को सरकार की ओर से उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं और छात्राओं को पुलिस की महिला सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

2 min read
Google source verification
mzn_police.jpg

स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा संबंधी कानून और सेवाओं की जानकारी देती मुजफ्फरनगर पुलिस

mzn_police_i.jpg

स्कूल से घर लौट रही छात्राओं को महिला सेवा 1090 के बारे में जानकारी देती पुलिस

mzn_police_h.jpg

महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देती पुलिस

mzn_police_f.jpg

छात्राओं को महिला सेवाओं के बारे में समझाती पुलिस

mzn_police_e.jpg

छात्राओं को बताया कि उन्हे अपने खिलाफ हो रहे अपराध को पहली बार में ही रोकना होगा

mzn_police_d.jpg

छात्राओं को बताया कि अगर कोई उन्हे परेशान करे तो अपने माता-पिता और पुलिस को सूचना दें

mzn_police_c.jpg

महिलाओं को बताया कि उनके लिए पुलिस की कई योजनाएं हैं उन्हे सिर्फ 112 पर कॉल करना होगा

mzn_police_b.jpg

छात्राओं को बताया कि अगर उन्हे रास्ते में कोई परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना देनी है

mzn_police_a.jpg

छात्राओं के बताया गया कि अपने खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ पहली आवाज उन्हे खुद उठानी होगी

mzn_polce_g.jpg

छात्राओं को बताया कि अपराध को सहना गलत है उसके खिलाफ आवाज उठानी होगी