सहारनपुर। सहारनपुर, शामली आैर मुजफ्फरनगर में लगातार वारदात कर सनसनी फैलाने वाले गिराेह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की ताे वह भी सन्न रह गई। पुलिस की मानें ताे इन्हाेंने एक दाे नहीं पूरी 19 घटनाएं कबूली। इन सभी वारदाताें काे इस गैंग ने सहारनपुर, शामली आैर मुजफ्फरनगर में अंजाम दिया था।
एसपी देहात जदगीश शर्मा के मुताबिक पकड़े गए वाजिद उर्फ भूरा आैर जुल्फान पुत्र युसुफ आदतन अपराधी हैं आैर हथियाराें के बल पर वारदात काे अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनसे दाे लैपटॉप, दाे बाईक,एक इंडिका कार आैर अवैध हथियार (तमंचे) बरामद किए हैं। बकाैल पुलिस इनके तीसरे साथी अब्दुल करीम उर्फ भूरा पुत्र नूरहसन निवासी माेहल्ला अफगान कला थाना तीतराें काे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एेसे पकड़े गए दाेनाें शातिर
चिलकाना पुलिस साधारण रूप से चेकिंग कर रही थी। साधारण चेकिंग के दाैरान ही वाजिद आैर जुल्फान पुलिस काे देखकर भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया ताे बेखाैफ दाेनाें अभियुक्ताें ने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके इन्हें गिरफ्तार किया।
ये हैं पकड़े गए दाेनाें अभियुक्त
वाजिद उर्फ भूरा पुत्र निजाम निवासी माेहल्ला आलकला थाना कैराना जिला शामली
जुलफान पुत्र युसुफ उर्फ इसुव निवासी गांव तीतरवाड़ा थाना शामली