मुजफ्फरनगर।यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा अवैध हथियार फैक्ट्री के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तितावी पुलिस ने चीरमा टीले के मुठभेड़ के बाद अवैध रूप से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की।इसमें पुलिस ने एक आरोपी अफजाल पुत्र खचेड़ू निवासी जोला थाना बुढ़ाना को गिरफ्तार कर मौके से 5 देसी तमंचे 315 बोर,एक तमंचा 312 बोर,दो जिंदा कारतूस 315 बोर,एक ड्रिल मशीन, एक शिकंजा, 23 नाल छोटी-बड़ी, तीन बड़ी नाल और सैकड़ों तमंचे बनाने का सामान मौके से बरामद किया।मौके से मारूफ नाम का शातिर बदमाश फरार हो गया।जिसकी तलाश में पुलिस तेजी से लगी हुई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ कार्रवार्इ की गर्इ।