
चुनाव में खून खराबे के लिए बनाए जा रहे थे खतरनाक तथियार, जब पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देख सन्न रह गए लोग
मुजफ्फरनगर. थाना जानसठ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांव के जंगलों में छापेमारी कर वहां चलाई जा रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तैयार और अध बने तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को मौके से दबोच लिया।
मामला थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव मीरापुर दलपत के जंगलों में अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाई जा रही है। मुखबिर की इसी सूचना पर थाना जानसठ कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व एसएसआई सुरेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव मीरापुर दलपत के जंगलों में चल रही तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी कर दी, जिसमें पुलिस ने मौके से 9 देशी तमंचे बरामद किए। इनमें 1 पौना 12 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 7- 315 बोर व 1 पौना अधबना 12 बोर तथा एक राइफल 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस के साथ ही भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किये।
Published on:
26 Mar 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
