
Nawazuddin Siddiqui
मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ( Nawazuddin Siddiqui ) से पूछताछ करने के लिए बुधवार को एक पुलिस टीम ( police team) उनके पैतृक आवास पहुंची। पुलिस ने नवाज़ुद्दीन से इस दौरान काफी देर तक पूछताछ की। नवाजुद्दीन के घर पुलिस पहुंचने और घंटों पूछताछ किए जाने की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल 27 जुलाई को नवाज़ुद्दीन सिद्दकी की पत्नी आलिया सिद्दकी ने मुंबई के एक थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आलिया सिद्दकी ने नवाजुद्दीन के अलावा उनके घर के पांच सदस्यों को भी नामजद किया था। इस पूरे मामले में नवाजुद्दीन सिद्दकी की मां और उनके तीन भाई भी नामजद हैं। आलिया सिद्दकी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। मुकदमे में घटनाक्रम मुजफ्फरनगर के बुढाना स्थित नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक आवास को दिखाया गया था। इसलिए इस पूरे मामले की विवेचना में मुम्बई पुलिस ने कुछ जानकारी मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस से मांगी थी।
Nawazuddin Siddiqui latest news मीडिया रिपोर्ट के अनुसार को इसी मामले में बुढाना पुलिस नवाज़ुद्दीन सिद्दकी से पूछताछ करने के लिए उनके पैतृक आवास पर पहुंची। यहां पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की इस दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दकी से क्या क्या सवाल पूछे गए इसकी जानकारी तो पुलिस से नहीं मिल सकी लेकिन यह मामला क्षेत्र में एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है।
लॉकडाउन के बाद से मुजफ्फरनगर में रह रहे हैं नवाजुद्दीन
नवाज़ुद्दीन सिद्दकी लॉक डाउन लगने के बाद मायानगरी मुंबई से मुजफ्फरनगर आ गए थे और तभी से वह अपने बुढाना स्थित पैतृक आवास पर रह रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की थी जिसमें वह अपने खेतों में काम करते हुए दिखाई दिए थे । इंस्टाग्राम पर जारी की गई इस वीडियो में वह खेत में फावड़े से काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस बीच नवाज़ुद्दीन सिद्दकी ज्यादा लोगों से नहीं मिले और उन्होंने घर पर ही क्वॉरेंटाइन होने की बात कही थी। उस दाैरान उन्हाेंने कहा था कि मुंबई से मुजफ्फरनगर तक का सफर करने के बाद वह घर पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। पत्नी से विवाद के बाद वह लोगों से बेहद कम मिले लेकिन इसके बाद भी उनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं वह अक्सर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों पत्नी आलिया ने उन्हें एक नोटिस अपने वकील से भिजवाया था। अब बुढाना पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए घर पर पहुंची है।
Updated on:
20 Aug 2020 12:33 am
Published on:
19 Aug 2020 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
