
मुजफ्फरनगर। सूबे की योगी सरकार में पहली बार कावड़ियों का डीजे बंद कराने का एक मामला सामने आया है। जिसमें हरिद्वार से हरियाणा के लिए डाक कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों का पुलिस द्वारा डीजे बंद कराया गया। कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने डीजे बंद कराने के लिए उन्हें डराया धमकाकर जबरन उनका डीजे बंद करवा दिया गया।
कांवड़ियों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों का डीजे बंद ना कराने की घोषणा की थी, मगर पुलिस द्वारा जबरन उनका डीजे बंद करवाया गया है। दरअसल, हरियाणा के भिवानी जनपद के दर्जनों कावड़िए अपने यहां की परंपरा के अनुसार बाबा डोभीवाला मंदिर पर नवमी का मेला भरे जाने को लेकर हरिद्वार से डाक कावड़ के रूप में पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे थे।
जैसे ही कांवड़ियों का वाहन डीजे पर भगवान भोले के भजनों को बजाता हुआ पानीपत खटीमा मार्ग पर थाना तितावीके सामने पहुंचा तो थाने के सामने खड़े पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद करा दिया। जिससे नाराज होकर कावड़िये डीजे बंद कर चुपचाप आगे निकल लिए। इस दौरान कांवड़ियों ने नाराजगी जताते हुए मीडिया के सामने कहा कि सावन के महीने में योगी आदित्यनाथ ने कावड़ियों के डीजे बंद न कराने की बात कही थी। मगर उनकी पुलिस ने जबरन हमका कर उनका डीजे बंद करा दिया और उन्हें डीजे जब्त करने व मुकदमा लिखने की चेतावनी देकर भगा दिया।
Updated on:
06 Sept 2019 05:38 pm
Published on:
06 Sept 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
