24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: टिकट मिलते ही इस भाजपा सांसद के विरोध में उतरे लोग, कर दिया बड़ा ऐलान

भाजपा ने होली के दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी इस लिस्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौजूदा सांसदों को भी टिकट दिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

VIDEO: टिकट मिलते ही इस भाजपा सांसद के विरोध में उतरे लोग, कर दिया बड़ा ऐलान

मुजफ्फरनगर. भाजपा ने होली के दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौजूदा सांसदों को भी टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद में समर्थकों में मौजूदा सांसद के खिलाफ खासी नाराजगी है। बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद कुंवर भारतेंदु सिंह को टिकट दिया है। टिकट का ऐलान होते ही एक तरफ जहां कुछ समर्थकों में खुशी की लहर है तो नाराजगी भी। विरोध में लोग सांसद के खिलाफ सड़क पर उतर आए है।

यह भी पढ़ें: दलित भाजपा सांसद के खिलाफ बगावत सामने आते ही हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, कट सकता है टिकट

थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव भोजाहेडी शुक्रवार को शिव मंदिर में ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों ने बिजनौर सीट से भाजपा सांसद कुंवर भारतेंद्र का विरोध किया। भाजपा द्वारा बिजनौर सीट से दोबारा कुंवर भारतेंद्र को प्रत्याशी बनाया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर की 2 विधानसभा सीट पुरकाजी और मीरापुर बिजनौर लोकसभा सीट में आती है। ग्रामीणों ने सांसद पर लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2014 में चुनाव जीतने के बाद से एक बार भी सांसद गांव में नहीं आए है। शौचालय, आवास, पेंशन आदि किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। पिछले चुनाव में भारतेंद्र ने उनसे वोट भी नहीं मांगी थी, उसके बाद भी भाजपा को वोट दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा ने प्रत्याशी नहीं बदला तो नोटा का बंटन दबाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: गृहजनपद की सीट पर मायावती ने इस दिग्गज को दिया टिकट, प्रत्याशी ने किया नामांकन