27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में अजगर मिनटों में निगल गया कुत्ता, देखें तस्वीरें

किसानों ने अजगर को एेसे बोरे में डाल दिया

2 min read
Google source verification
python snake 1

कुत्तों को निगलने वाले अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद बोरे में डाला।

python 20 feet longest

कुत्ते को निगलने के बाद गन्नों के बीच चला गया। अजगर किसानों ने की तलाश।

farmers search python

कुत्ते को निगलने के बाद किसानों ने 20 फुट लंबे अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद एेसे किया पकड़ने का प्रयास।

python

कर्इ लोगों ने भारी भरकम अजगर को कब्जे में कर बोरे में डालने का प्रयास करते रहे। इस दौरान अजगर को पकड़ रहे किसान घायल भी हो गये।

python swallowed

अजगर का मुंह पकड़ कर किसानों ने जैसे तैसे कर अजगर को काबू में किया। इस दौरान आसपास कर्इ लोग डंडे लेकर खड़े रहे।

python snake news

अजगर के कर्इ फुट लंबा होने की वजह किसानों को कर्इ बार अजगर ने किया जकड़ने का प्रयास।प्रयासों के बाद किसानों ने अजगर पर पाया काबू।

python snack

किसानों ने अजगर को बोरे में बंद कर वन विभाग को सौंपा।हालांकि अजगर के पकड़ में न आने तक हड़कंप मचा रहा।