10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्याय न मिलने पर रेप पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

एक रेप पीड़िता छात्रा ने इंसाफ न मिलने की वजह से जहर खाकर जान दे दी

2 min read
Google source verification
rape

न्याय न मिलने पर रेप पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

मुजफ्फरनगर. एक रेप पीड़िता छात्रा ने इंसाफ न मिलने की वजह से जहर खाकर जान दे दी। कई दिन तक पीड़ित परिवार के लोगों केे साथ में थाने के चक्कर काटती रही। मीडिया के सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया गया है कि आरोपी ITBP में तैनात है। ITBP में होने की वजह से पुलिस काफी समय से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी। बताया गया है कि कार्रवाई न होने से पीड़िता काफी दिनों से परेशान चल रही थी। उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। यहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब बागपत में व्यापारी का अपहरण, लखनऊ तक मचा हड़कंप

जारकारी के अनुसार, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र एरिया के एक गांव की रहने वाले 12 क्लास की छात्रा ने गत 6 जुलाई को जहर खा लिया था। जहर खाने के बाद में उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। यहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुूए उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गइ्र। अस्पताल में पीड़िता ने जहर खाने का कारण बताया तो उसके परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीड़िता ने अपने ही चाचा पर शादी का झांसा देकर रेेप करने का आरोप लगाया है।

आरोपी ITBP का जवान बताया गया है। आरोप है कि वह पिछले 1 साल से शादी का झांसा देकर रेप कर रहा था। युवती की मां ने बताया कि आरोपी में रिश्ते में मृतका का चाचा लगता था। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ रेप किया। बाद में उसकी वीडियो क्लिप बना ली। इसइ वीडियो क्लिप को दिखाकर लगभग 1 साल तक उसके साथ में रेप करता रहा। जब युवती ने उससे शादी का दबाव बनाया तो उसने उसे साफ मना कर दिया। जिसके बाद से छात्रा डिप्रेशन में आ गई और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मरने से पहले युवती ने पूरी घटना परिजनों और डॉक्टर को बताई।


आरोप है कि उसके बाद में मृतका का पिता कई दिनों तक कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आरोपी ITBP के जवान के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ITBP के जवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: DPS में स्विमिंग सिखाते समय नर्सरी की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी कोच गिरफ्तार