
muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। दुनिया में हर राेज ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें मामूली बात पर इंसान ही इंसान की जान ले लेता है। इसी बीच जनपद मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इंसान बेजुबान जानवरों की जान बचाने का काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया ( social media) पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कई लोग भीषण गहरे पानी मे फंसे एक बारहसिंघे को निकाल रहे हैं। जिसमे एक व्यक्ति ने रस्से के सहारे गहरे पानी मे उतर कर अपनी जान की परवाह किये बगैर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे बारहसिंघे को बाहर निकाला।
बारहसिंघे की जान बचाने के इस रेस्क्यू का वीडियो अब साेशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ( viral video) की तहकीकात की गईं तो पता चला कि, जान बचाने वाले वन विभाग के कर्मचारी हैं। यह घटना थाना रामराज क्षेत्र के गंगा बैराज की हैं। यहां पानी के तेज बहाव में बहकर आया एक बारहसिंघा जानसठ पहुंच गया और यहां गंगा बैराज पर बुरी तरह फस गया।
वन विभाग के जानसठ रेंज कार्यालय को इसकी जानकारी हुई तो डिप्टी रेंजर मोहन यादव अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इन्हाेंने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने आप को रस्सी से बांधकर इस बेजुबान जानवर बारहसिंघा को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। डिप्टी रेंजर मोहन प्रसाद द्वारा बेजुबान की जान बचाने का ये वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated on:
02 Jul 2020 10:06 am
Published on:
02 Jul 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
