9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर ने कांवड़ियों के लिए इन सुविधाओं के इंतजाम के दिए निर्देश

सहारनपुर के मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कांवड़ मार्ग का कया निरीक्षण कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना चुनौती

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

कमिश्नर ने कावड़ियों के लिए इन सुविधाओं के इंतजाम के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर. कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर सहारनपुर मंडल के मण्डलायुक्त संजय कुमार ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सम्मलित है।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ये लड़कियां उनके साथ करती थी ऐसा काम, गिरफ्तार होने पर छुपा रहीं मुंह

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को उत्तराखण्ड की सीमा से उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का हमारा दायित्व है। हमारे सभी विभागीय अधिकारी डयूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहे। उन्होंने कहा कि आशा है कि अधिकारीगण अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और अपने से सम्बन्धित दायित्वों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती के भाई पर IT का शिकंजा: 12 शेल कंपनियों की आड़ में बनाई गई 400 करोड़ की संपत्ति जब्त

दरअसल, सहारनपुर मंडल के मण्डलायुक्त संजय कुमार, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल मुजफ्फरनगर पहुंचे, जिन्होंने मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव और अन्य अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग हाईवे, सिसौना, बागोवाली, बझेडी, बझेडी अन्डरपास, इन मार्गो पर पड़ने वाले शिविरों, मदनी चौक, कच्ची सडक, अहिल्याबाई चैक से शिवचौक और शिवचौक पर बनाए जा रहे कांवड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: संभल में दो पुलिस वालों की हत्या के बाद STF ने 65 लाख रुपए की लूट के मास्टर माइंड को Encounter में किया ढेर

उन्होंने कहा कि कही पर भी जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। कांवड़ मार्गों से कंकर हटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां से कांवड मार्ग की एण्ट्री हो। वहां साईन बोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए साईनबोर्ड बनवाये जाये। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के गेट पर भी कांविडियों के लिए भव्य स्वागत द्वारा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को शंतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कांवड़ लाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग