
अभिषेक यादव
मुजफ्फरनगर। बिहार से एक ट्रक 15-16 यात्रियों को लेकर मुजफ्फरनगर की सीमा प्रवेश कर गया। रात में थाना प्रभारी को इस घटना का पता तो चल गया लेकिन उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी और इन लाेगाें काे क्वारेंटाइन भी नहीं कराया। इस लापरवाही पर एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
मुजफ्फनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थाना तितावी क्षेत्र में रात्रि में एक ट्रक बिहार से आया जिसका पहिया फंस गया। जब पुलिस वहां पहुंची और उस ट्रक की जांच पड़ताल की गई तो उस ट्रक के अंदर से 15-16 व्यक्ति मिले जो बिहार से आए थे। यह ट्रक आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने के नाम पर गलत तरीके से जनपद की सीमा घुसा था। इस मामले में यह पाया गया कि ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों काे धाेखा देकर झूठ बाेलकर गैरकानूनी तरीके से जनपद में प्रवेश किया और इसने खुद को आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करना बताया।
एसएसपी के अनुसार पुलिस ने रात में ही इन यात्रियों को चेक कर लिया और थाने ले गई लेकिन थाना प्रभारी ने इसकी सूचना रात-भर यहां तक की सुबह भी अपने सीनियर ऑफिसर को नहीं दी। इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने इन 15-16 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कराने की भी आवश्यकता नहीं समझी। इस घाेर लापरवाही पर एसएसपी ने तुरंत थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया और इन सभी 16 लोगों को क्वॉरेंटाइन कराया।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में ट्रक स्वामी और ट्रक चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Updated on:
02 Apr 2020 11:33 pm
Published on:
02 Apr 2020 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
