17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के सहारे इमेज सुधारेंगे अखिलेश!

मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के मोरना, बिहार गढ़ और शुक्रताल में होने वाली सुल्तान की शूटिंग को लेकर पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Apr 18, 2016

salman and akhilesh yadav

salman and akhilesh yadav

मुजफ्फरनगर।
वेस्ट यूपी में बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म की शूटिंग होनी है। बताया जा रहा है कि शूटिंग का शेड्यूल भी तय हो चुका है। मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के मोरना, बिहार गढ़ और शुक्रताल में होने
वाली सलमान खान की फिल्म सुल्तान की शूटिंग को लेकर पुलिस-प्रशासन भी
सतर्क हो गया है।


बताया जा रहा है कि अखिलेश सरकार सलमान खान की फिल्म की शूटिंग यहां कराकर अपनी और जिले की छवि को चमकाना चाहती है। कहीं न कहीं दंगे
से बदरंग हुई मुजफ्फरनगर की इमेज को इससे फायदा होने वाला है। ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म का हिस्सा बनने से मुंबई तक मोरना
को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। सलमान सुल्तान फिल्म में पहलवान का किरदार निभाएंगे। सलमान फिल्म में हरियाणा के पहलवान बने हैं।


यह भी पढ़ें:
यहां कुश्ती लड़ेंगे सलमान!


फिल्म यूनिट की सुरक्षा बड़ा विषय


वहीं, शूटिंग की खबर से यह क्षेत्र फिल्मवालों और राष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा का विषय बन चुका है। शासन चाहता है कि इस इलाके में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिले।
साथ मुजफ्फरनगर की दंगे के नाम से बनी पहचान से निजात भी मिल सके। एेसे में फिल्म यूनिट की सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा है। अखिलेश सरकार के हुक्म पर प्रशासन सतर्क हो चुका है। शूटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले गुरुवार को एसपी देहात राकेश जौली बिहारगढ़ के जंगलों में बने मुराद अली के फार्म हाउस का
मौका-मुआयना कर चुके हैं।


काफी विचार-विमर्श के बाद
चुना मुजफ्फरनगर को

सुल्तान फिल्म की अधिकांश शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर
अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए 20 से 22 अप्रैल तक बिहारगढ़ में
पहुंच सकते हैं। उन्होंने काफी विचार-विमर्श के बाद
मुजफ्फरनगर को शूटिंग के लिए चुना। अर्जुन अवार्डी
निशानेबाज मुराद अली खान के फार्म हाउस पर सुल्तान की पूरी यूनिट के
ठहरने का इंतजाम है।


यह भी पढ़ें:
इस अमेरिकी 'जुगाड़' से फटाफट कटेगी फसल, देखें वीडियो


सीएम दे रहे यूपी में फिल्मों को तवज्जो


उधर, शूटिंग की अनुमति प्रक्रिया सामने आने के बाद
लखनऊ से जिला प्रशासन तक हलचल तेज हो गई है। हालांकि, शासन के निर्देश पर
पुलिस प्रशासन के आला अफसर पहले ही मौके का मुआयना कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को खास तवज्जो
दिए जाने की वजह से अधिकारी भी कोई लापरवाही नहीं करना चाहते हैं।


अनुष्का भी लगाएंगी कुश्ती के दांव


सुल्तान में नायिका अनुष्का शर्मा भी कुश्ती के दांव लगाती दिखेंगी। बताया जा रहा है कि महिला पहलवान का किरदार निभाने के लिए अनुष्का ने छह हफ्ते की मुश्किल ट्रेनिंग ली है।

ये भी पढ़ें

image