7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- ऐसे लोगों को सिर्फ नफरत की बात फैलानी आती है

योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 'बटोगे तो कटोगे' के बयान पर समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन ने पलटवार किया है। इकरा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। तारीख में बदलाव करते हुए 20 नवंबर की तारीख कर दी गई है। उपचुनाव को लेकर अब सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इकरा हसन मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थी।

इकरा हसन ने किया पलटवार 

इकरा हसन ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 'बंटोगे तो कटोगे' के बयान पर कहा कि बांटने वाले भी वही है और काटने वाले भी वही हैं, ऐसे लोगों को सिर्फ नफरत की बात फैलानी आती है। हम जोड़ने की और प्यार की बात करते हैं और प्यार से हम सबको जोड़ेंगे। इसके अलावा मुजफ्फरनगर जनसभा में मुख्यमंत्री द्वारा अपने भाषण में दिए गए बयान 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई' पर इकरा हसन ने कहा कि जिनकी पार्टी में बृजभूषण जैसे लोग हो और वह चुनाव लड़ते हो इतना बड़ा प्रोटेस्ट हमारी बहनों ने किया उसके बावजूद भी जिन पर कोई असर नहीं हुआ उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।

यह भी पढ़ें: सप्ताह भर तेज धूप और गुलाबी ठंड का दौर: नवंबर में दिन-रात का तापमान 6 डिग्री तक बढ़ा

शौकत अली के बयान पर क्या बोली इकरा 

अभी हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन को पोस्टर गर्ल करार दिया था, जिस पर भी इकरा हसन का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि बेबुनियाद बातों पर वह कोई टिप्पणी नहीं करने वाली हैं। 


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग