23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर

शामली के नए डीएम ने चार्ज संभालते ही कर दिया ये काम, देखें वीडियो

अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाएंगे

Google source verification

शामली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पारदर्शिता के साथ संचालन किया जायेगा। विकास कार्यो में शिकायत करने का मौका नही आने दिया जायेगा। नव नियुक्त जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शामली कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहने तथा जनसमस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के कार्यालयों में फैली गंदगी को देखते जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और कार्यालयों मे साफ सफाई करने के निर्देश दिये है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को वरियता दी जायेगी और लोगों तक योजनाओं का पहुंचाकर उसका लाभ भी दिलाया जायेगा। जनपद में चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाकर पारदर्शिता के आधार पर निर्माण कार्य कराये जायेगी ताकि किसी भी शिकायत करने का मौका न मिल सके। इस दौरान शहर में लगने वाले भीषण जाम के लिए भी उन्होने जल्द की स्थायी समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया है।