
शामली। हैदराबाद के शमसाबाद में एक कार एक्सीडेंट में यूपी के शामली की रहनेवाली छात्रा की मौत हो गई। जबिक, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
एमए की छात्रा थी मृतक
जानकारी के मुताबिक, यूपी शामली की रहनेवाली अनन्या गोयल (22) हैदराबाद यूनिवर्सिटी से MA की पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार को अनन्या अपनी दो दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी सेलीब्रेट करने के बाद ड्राइव पर निकली थी। जैसे ही उनकी गाड़ी शमसाबाद रोड पहुंची तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और यह दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक उसके दो दोस्त निकिता और नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाड़ी से मिली शराब की बोतल
शमसाबाद पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि मौके अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस इंस्पेक्टर एस सुरेश का कहना है कि अनन्या के सिर में गंभीर चोटें लगी थी। वहीं, निकिता और नितिन को भी गंभीर चोट आई है। एस सुरेश का यह भी कहना था कि गाड़ी से उन्हें शराब की बोतलें मिली है। कयास लगाया जा रहा है कि ये सभी लोग नशे में गाड़ी चला रहे थे, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, अन्न्या की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एस सुरेश का यह भी कहना है कि इस हादसे की सूचना मृतक के परिवार को भी दे दिया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं, सैंपल के रिपोर्ट का भी इतंजार किया जा रह है। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
11 Jan 2018 12:30 pm
Published on:
09 Jan 2018 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
