
शामली। कैराना उपचुनाव का ऐलान होने के अगले दिन शामली पुलिस ने जनपद की गलियाें में जाकर ढोल बजाए और लाउडस्पीकर से ऐसी मुनादी कराई, जिसकी चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने कैराना उपचुनाव के लिए 28 मई को वोटिंग की तारीख का ऐलान किया। 31 मई को इसका रिजल्ट आएगा। वहीं, शुक्रवार को शामली पुलिस सड़कों पर ढोल और लाउडस्पीकर लिए नजर आई।
पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल
शामली पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। यहां पर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नायाब तरीका ईजाद किया है। शुक्रवार को पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए गांव और शहरों में ढोल व लाउडस्पीकर से मुनादी कराई। यह मुनादी वारंटियों को कोर्ट में पेश होने के लिए कराई गई है।
वीडियो देखें: उपचुनाव की तारिखों के बाद अब तैयारी शुरू
बदमाशों को दी हिदायत
इस दौरान पुलिस ने हिदायत दी है कि अगर वे कोर्ट में पेशी पर नहीं आएंगे तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी। पुलिस का यह अनोखा तरीका शामली की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का यह मास्टर प्लान कारगर साबित होता भी दिखाई दे रहा है।
मॉनिटर टीम नाम दिया गया इसको
एसपी देवरंजन वर्मा ने इस नई पहल को मॉनिटर टीम नाम दिया है। इसमें एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी सवार होकर गांव व शहरों में जाकर लाउडस्पीकर से मुनादी कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे शातिर अपराधियों पर भी नजर रख रहे हैं। एसपी शामली की यह मॉनिटर टीम अब रोजाना आराधियों के घर जाकर उनके परिजनों से उनके वर्तमान पते और काम के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस के ऐसा करने का उद्देश्य क्राइम को कंट्रोल करना है।
पुलिस है यह उम्मीद
एसपी शामली श्लोक कुमार का कहना है कि शामली में यह अनोखी पहल शुरू की गई है। गैर जमानती अपराध वाले बदमाशों के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसके तहत गांव व शहरों में मुनाई कराई जा रही है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इससे दबाव के चलते वांछित बदमाश खुद सरेंडर कर देंगे। सभी थानों को मुनादी कराने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: 29 अपैल को 12.00 बजे नहीं बल्कि अलग-अलग इस टाइम पर आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
Published on:
28 Apr 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
