
पत्थरबाजों पर राजनाथ सिंह के बयान पर भड़के शिवसेना कार्यकर्ता, दे डाली बड़ी चेतावनी, मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उबाल है। अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पत्थरबाजों को भाई बताने से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को उनका पुतला फूंका। साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजों से मुकदमे वापस लेने के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए गृहमंत्री द्वारा सैनिकों से माफी मांगने की मांग की। इसके अलावा शिव सैनिकों ने राजनाथ सिंह द्वारा माफी न मांगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने और भाजपा कार्यालय में आग लगाने की चेतावनी भी दी।
यह है पूरा मामला
आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 8 जून को जम्मू कश्मीर गए थे। वहां उन्होंने पत्थरबाजों के लिए आम माफी का जिक्र करते हुए मुकदमे वापस लेने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि यह कदम सिर्फ स्थानीय नौजवानों के भविष्य को बचाने की खातिर उठाया गया है। हम अच्छी तरह समझते हैं कि किसी भी बच्चे को गुमराह करना आसान है। कुछ युवक गुमराह होकर पत्थरबाजी में शामिल हो गए थे। बच्चे तो बच्चे ही होते हैं और वह गलतियां करेंगे ही। इसलिए हमने उन सभी को माफी देने का फैसला किया जो पहली बार पत्थरबाजी में शामिल थे।
युवाओं से हिंसा के मार्ग पर न चलने की अपील करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने उनके भविष्य को संवारने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इसलिए मैं सभी नौजवानों को हिंसा का मार्ग न अपनाने की अपील करता हूं। वे हिंसा से दूर रहते हुए विकास के मार्ग पर चलें। उन्होंने इस दौरान राज्य के प्रतिष्ठित खिलाडि़यों परवेज रसूल, मेहराजुद्दीन वडू, पलक कौर, बवलीन कौर और रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब के खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया।
Updated on:
10 Jun 2018 04:22 pm
Published on:
10 Jun 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
