शामली। शामली जिले में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो रहा। किसान परेशान है। आम जनता सब जान चुकी है कि यह सरकार जुमलेबाज है।