सहारनपुर। स्वतंत्रता दिवस यानि पंद्रह अगस्त पर सहारनपुर काे एक साप्ताहिक ट्रेन के रूप में ताेहाफा मिला है। सासंद राघव लखन पाल शर्मा के मुताबिक यह ट्रेन, 14 अगस्त की रात काे पहली बार सहारनपुर पहुंचेगी।
सांसद के मुताबिक, वह सहारनपुर की रेल सेवाआें में सुधार के लिए लगातार काेशिश कर रहे हैं। पिछले दिनाें रेल मंत्री से मिलकर सहारनपुर से जम्मू के लिए एक स्पेशल ट्रेन की मांग की थी। पंद्रह अगस्त पर यह साप्ताहिक ट्रेन सहारनपुर काे मिली है। 14 अगस्त की देर रात पहली बार यह यह ट्रेन सहारनपुर स्टेशन पहुंचेगी आैर इसके बाद विधिवत रूप से संचालित हाेगी।
श्रद्धालुआें काे मिलेगा सीधा लाभ
जम्मू से हरिद्वार के बीच मिली यह स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुआें के लिए खास है। देवभूमि हरिद्वार आैर माता वैष्णाें के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धआलुआें काे इस ट्रेन का सीधा लाभ मिलेगा।