
SSC परीक्षा को लेकर तैयारियां हुई पूरी, जानिए कब होना है Exam, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा (ssc exam date 2019) 30 और 31 मई को होने जा रही है। जिसे शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने परीक्षा के लिए बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्कूल प्रबंधकों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान बताया गया कि आगमी 30 व 31 मई को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा होनी है। परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह और शाम में होंगी। जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक पाली में 10,152 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटरों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा चुकी है।
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस मीटिंग के दौरान समस्त मजिस्ट्रेटों व स्कूल प्रबंधकों को बुलाकर आवयश्क दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि 13 सेंटरों व 3 थानों और 2 सर्किलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में हमारी तरफ से तीनों थानों व 2 सीओ की ड्यूटी लगा दी गयी है। इस परीक्षा में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगा दिया गया है। परीक्षा सकुशल तरीखे से सम्पन्न कराई जाएगी।
Published on:
30 May 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
