
Vande Bharat Train: यात्रियों को बड़ी राहत... स्पेशल कोच हटाकर लगाई तेजस की बोगियां, किराया भी किया कम
इस बार खतौली से सकौती रेलवे स्टेशन के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई ट्रेन संख्या 22458 के साथ ये घटना सोमवार सुबह घटी। ट्रेन अभी खतौली स्टेशन से रवाना हुई थी कि सकोती स्टेशन के पास कथित अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। इस हमले में ट्रेन के पिछले कोच का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को खतौली स्टेशन से रवाना हुए कुछ ही समय बीता था। सकोती स्टेशन के पास अचानक पथराव हो गया। ट्रेन में एस्कोर्ट कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी। ट्रेन के मेरठ स्टेशन पहुंचते ही बोगी की जांच की गई। प्राथमिक पड़ताल में पता चला कि ट्रेन की पिछली बोगी का एक शीशा टूटा है। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के कार्यवाहक प्रभारी सुधीर कनौजिया ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही है। खतौली स्टेशन मास्टर सचिन सारंग के अऩुसार ट्रेन सुबह दस बजकर 35 मिनट पर निकली लेकिन ट्रेन के गार्ड या चालक से उन्हे कोई ऐसी सूचना नहीं दी गई।
घटना की जांच कर रही आरपीएफ
मुजफ्फरनगर आरपीएफ प्रभारी विनीत कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बतादें कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी वंदेभारत पर पथराव के मामले सामने आ चुके हैं। इसी वर्ष 4 जून को सहारनपुर-टपरी रेलवे स्टेशन के बीच वंदेभारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी। इसके बाद 19 जून को मुजफ्फरनगर में नरा जड़ौदा स्टेशन के पास फिर से वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। अब ये नया मामला सकौती स्टेशन के पास सामने आया है।
Updated on:
07 Nov 2023 06:44 am
Published on:
07 Nov 2023 06:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
