ये नजारा है, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का जहां, हजारों गन्ना किसानों ने हाइवे अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया। जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी फोर्स के साथ जमे हैं। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया। जिसमें हरिद्वार से मेरठ जाने वाले वाहन मुजफ्फरनगर से जानसठ, मीरापुर मवाना के लिए और मेरठ से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन चौधरी चरण सिंह कांवड़ नहर पटरी मार्ग से निकाले जा रहे हैं।