8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुठभेड़ में पकड़े गए बदामाशों ने किया सनसनीखेज खुलासा, बताया, क्यों बेटियों ने ही कराई पैसे देकर पिता की हत्या

पुलिस मुठभेड़ में दरोगा की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar

मुठभेड़ में पकड़े गए बदामाशों ने किया सनसनीखेज खुलासा, बताया, क्यों बेटियों ने ही कराई पैसे देकर पिता की हत्या

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली है। जब मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछ-ताछ की तो उनके होश फाक्ता हो गए। क्योंकि जिन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई वो तीन दिन पहले एक दरोगा की हत्या के आरोपी निकले। पुलिस अब ममाले की छानबीन में जुटी है। वहीं इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है।

ये भी पढ़ें: आखिर खत्म हुआ इंतजार, पश्चिमी यूपी में प्री-मॉनसून से लोगों को मिली राहत

दरअसल मंगलवार देर रात थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं तभी पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। लेकिन पुलिस ने फायरिंग कर भाग रहे बइक सवार बदमाशों के घायल कर दिया जिससे वे वहीं गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: बुधवार को इस तरह करें गणेश जी की पूजा, कंगाली होगी कोसो दूर, पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में भी खुलेगा भाग्य

दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की गई तो पुलिस हैरान रह गई। क्योंकि तीन दिन पहले ही शाहजहांपुर में तैनात दरोगा मेहरबान अली की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने खुलासा किया कि एक लाख रुपये लेकर उन्होंने दरोगा की हत्या की थी। इन दोनों हत्यारोपियों पर मेहरबान अली की हत्या मामले में 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

आपको बता दें कि शाहजहांपुर में तीन दिन पहले हुई दरोगा की हत्या के मामले में शाहजहांपुर की पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दरोगा की पत्नी और उसकी चार बेटियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक परिवार ने दरोगा की हत्या महज इसलिए की वह अपनी बेटियों के गलत चाल-चलन और उनके पहनावे का विरोध करता था। जिससे गुस्से में आकर पत्नी और उसकी चार बेटियों ने भाड़े के हत्यारों से दरोगा की हत्या करवाई थी। हालाकि वारदात कों अंजाम दे रहे सभी की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। लेकिन शाहजहांपुर पुलिस के हाथ सुपारी किलर्स तक नहीं पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: मिलिए देसी 'सुपरमैन' से, कुछ इस तरह बचाता है लोगों की जिंदगी

वहीं पुलिस ने सिपाही और दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे कारतूस व बाइक बरामद की है। पुलिस अभी जांच में जुटी है कि अब तक ये कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: आज इन राशियों के लोग भूलकर भी न करें ये काम, वरना घिर सकते हैं संकट में, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग