8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक की शर्मनाक हरकत, मासूम ने सुनाई अपनी जुबानी, परिजनों के उड़े होश

पांच साल की मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar

शिक्षक की शर्मनाक हरकत, मासूम ने सुनाई अपनी जुबानी, परिजनों के उड़े होश

मुजफ्फरनगर। माता पिता के बाद शिक्षक को भगवान का रुप दिया गया है क्योंकि वही है जो हमें सही शिक्षा देते है और साथ में गलत सही का ज्ञान करते है। इसलिए हमारे समाज में शिक्षक को अहम दर्जा प्राप्‍त है। लेकिन आज के दौर में कुछ लोगों मे छात्र और शिक्षकों के बीच के इस पवित्र को रिश्ते को कंलकीत करने में लगे हैं। जिसकी वजह से लोगों का शिक्षकों पर विश्वास उठता जा रहा है। एक ऐसी ही घटना मुज़फ्फरनगर ने सामने आई है जहां एक शिक्षक पर पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें : जानिए किसने कहा था, गम बांटने आैर हमदर्दी करने का महीना है मुकद्दस रमजान बता रहे हैं ये अरबी विद्वान
घटना मुज़फ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के क़स्बा जानसठ का है जहा गोल्डन हाइट्स स्कूल में पढ़ने वाली पांच साल की छात्रा के साथ गोल्डन हाइट्स स्कूल के ही प्रबन्धक पर ही अश्लील हरकत करने और बलात्कार करने का प्रयास करने का आरोप लगा है। आरोप है कि प्रबन्धक अजय गर्ग दो दिनों से अश्लील हरकते कर रहा था। लेकिन एक दिन स्कूल से घर जाने के बाद मासूम बच्ची ने सारी आपबीती अपने परिजनों को बताई। मासून बच्ची की बातों को सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। बच्ची के माता-पिता तुरंत जानसठ कोतवाली पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कलयुगी शिक्षको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : फिर मैदान में उतरी नोएडा पुलिस, एनकाउंटर में एक बदमाश को धर दबोचा

यह भी पढ़ें : पुलिस की नाक के नीचे हो रहा था ये अवैध धंधा, कप्तान को हुई जानकारी तो मचा हड़कंप

बच्ची के परिजनों ने स्कूल के प्रबन्धक के खिलाफ जानसठ थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं एसपी क्राइम आर बी चौरसिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मासूम बच्ची के मेडिकल परिक्षण के लिए अस्पताल में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : इस कद्दावर नेता ने थामा बीजेपी का दामन,कैराना उपचुनाव से पहले मुश्किल में सपा-रालोद


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग