यहां ये बताना जरूरी होगा कि संगीत सोम को पहले आईएस की ओर से हत्या की धमकी मिल चुकी है। उस समय धमकी देने वाले ने खुद को आईएस का आतंकी बताते हुए कहा था कि हम कोई काम छिपकर नहीं करते, ऐलान करके करते हैं। हमारे लड़ाके तुम्हे मारने के लिए निकल पड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोद में जाकर बैठ जाओगे, तब भी नहीं बच पाआगे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्हें ये कॉल दक्षिण अमेरिकी देश चिली से इंटरनेट कॉल के माध्यम से की गई थी। जिसके बाद सोम ने केंद्रीय गृहमंत्रालय और प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया था। साथ ही एसएसपी के उदासीन रवैये के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।