
बिजली लाईन
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) जिले में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इन दुर्घटनाओं के बाद से मृतकों के परिवारों में काेहराम मचा हुआ है।
पहला हादसा छपार थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर में हुआ। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। राशिद नाम का यह व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। घर पर परिवार के लाेग राशिद का इंतजार कर रहे थे। रास्ते में ही राशिद हाइटेंशन लाइन के टूटे पड़े तार की चपेट में आ गया और इसकी माैत हाे गई।
दूसरी दुर्घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई। यहां कैलाश नगर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी भर रहा था। जहां पर ट्रैरक्टर ट्राली खड़ी थी उसके ऊपर से बिजली लाईन जा रही थी। इसी दाैरान अचानक गीली लकड़ी हाईटेंशन तार को छू गई। इस तरह करंट की चपेट में आने से युवक की माैक पर ही माैत हाे गई।
तीसरी दुर्घटना तितावी थाना क्षेत्र के दाऊदपुर खुर्द गांव में हुई। यहां 22 वर्षीय युवक बिजली के तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने से इसकी भी माैके पर ही माैत हाे गई। बताया जता है कि मृतक युवक रोहित अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था और मकान की छत पर सो रहा था। सुबह जब वह उठा ताे मकान की छत के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
Updated on:
04 Aug 2020 05:26 pm
Published on:
04 Aug 2020 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
