24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: भाजपा नेता कलराज मिश्र बोले, इस कारण विकसित देशों में शामिल नहीं हो सका भारत

खबर की मुख्य बातें- -इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के 19 जिलों के कार्यकर्ताओ व दर्जनों विधायको व मंत्रियों ने भाग लिया -शिविर का शुभारंभ जहां भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने किया -वहीं समापन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र शुक्रताल पहुंचे

2 min read
Google source verification
kalraj mishra

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे भाजपा नेता कलराज मिश्र, बोले- इस कारण विकसित देशों में शामिल नहीं हो सका भारत

मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रतीर्थ स्थित दंडी आश्रम में गुरुवार से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के 19 जिलों के कार्यकर्ताओ व दर्जनो विधायको व मंत्रियों सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ जहां भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने किया, वहीं समापन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र शुक्रताल पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम से पहले गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला में मौजूद गायों को चारा भी खिलाया।

यह भी पढ़ें : Azam Khan के करीबी पर केस दर्ज, पत्नी बोलीं- बेटे और पति से बदमाशों जैसा सलूक क्यों

दरअसल, भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का समापन शुक्रवार को हो गया। जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार आचरण व अनुशासन आमजन से संवाद स्थापित करना आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को विनम्रता का पाठ पढाया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र शामिल हुए।

इसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान को ही नहीं, पूरे विश्व को संदेश दिया है। भष्टाचार के कारण देश विकसित देशों में शामिल न हो सका। देश को भ्रष्टाचार मुक्त कर विकसित बनाने पर कार्य किया जा रहा है। जन धन योजना के अन्तर्गत 35 करोड़ खाते जीरो बैलेन्स पर खोले गये। उज्जवला योजना के अन्तर्गत मुफ्त सिलेण्डर देकर सरकार ने नया आयाम स्थापित किया। स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा, किसानों के खातों में बीज के लिए पैसे की व्यवस्था, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत लघु उद्योग को बढावा देना, योग को 177 देशों ने स्वीकार कर लिया है, जिससे भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें : Azam Khan के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की तैयारी में रामपुर के डीएम, बढ़ जाएंगी मुश्किलें

कलराज मिश्र ने कहा कि सार्वजनिक मंच के द्वारा विचारों का आदान प्रदान होता है। संगठन की नीतियों के द्वारा पार्टी सत्ता में आयी है। चुनावी घोषणा पत्र को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। सबका साथ सबका विकास के द्वारा आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, ये पार्टी लगभग पूरे देश में सत्ता है, ऐसे में अहंकार न कर मृदुभाषी तथा अनुशासन में रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर संगठन के विचारों को आगे बढ़ाना है। बूथ कमेटियों के द्वारा सार्थक प्रयासों के परिणाम से पार्टी सत्ता के प्रचण्ड बहुमत से आयी है। प्रचण्ड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री और अधिक मजबूत हुए हैं।

यही कार्य कार्यकर्ताओं को निरन्तर आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर पश्चिम प्रभारी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय कुमार, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, डॉ वीरपाल निर्वाल, जिला उपाध्यक्ष अमित राठी, अमित चौधरी, पं रामकुमार शर्मा, पं विनोद शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, रविन्द्र वाल्मीकि, रविन्द्र निर्वाल, अमित बेनीवाल, पंकज महेश्वरी, सुधीर प्रजापति, हरपाल महार, डॉ दिनेश धीमान, अशोक कंसल आदि उपस्थित रहे।